पांच साल और बढ़ाया गया आयुष मिशन, इसके लिए 4,607 करोड़ खर्च करेगी मोदी सरकार



  • 2025-26 तक जारी रहेगा आयुष मिशन

नई दिल्ली (INIS ) - केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई अहम् बैठक में लिए गए अहम् फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसमें कुल 4607 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नागरिकों को इससे कई लाभ मिलेंगे। देशभर में 12,000 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। 6 आयुष कॉलेज,12 आयुष पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा, 10 अंडर ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा।

सरकार का प्रयास है कि अब हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर दवाब कम हो सके, ऐसे में आयुष मंत्रलाय द्वारा इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा आयुष आयुष प्रणाली के विस्तार पर भी सरकार का पूरा ध्यान रहने वाला है।

Cabinet approves continuation of National AYUSH Mission