जम्मू में बुधवार रात को एक बार फिर ड्रोन देखा गया है । यह ड्रोन जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास बीती रात देखा गया. इससे पहले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में ड्रोन देखा गया था।
इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी ड्रोन पर फायरिंग कर क्षतिग्रस्त करते, वह वहां से लापता हो गया। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं कि ड्रोन को सीमा पार से भेजा गया था या फिर सीमांत इलाके में बैठा कोई आतंकी इसे चला रहा था। इससे पहले मंगलवार रात को भी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन देखा गया था, जिसपर बीएसएफ ने फायरिंग की और वह दोबारा पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया था। बीएसएएफ ने बयान जारी कर यह बताया था कि यह ड्रोन जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में देखा गया था।
बता दें कि बीते महीने 27 तारीख को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने जम्मू एयफोर्स स्टेशन पर दो ड्रोन से विस्फोट किए थे। हालांकि, ये विस्फोट बेहद कम तीव्रता वाले थे लेकिन इसमें दो जवानों को हल्की चोटें आई थीं। भारत में यह ड्रोन से किया गया पहला धमाका था।