बोले हरीश रावत- वो आलाकमान का फैसला मानेंगे, नेताओं से मिले सिद्धू



डेस्क -  लगता है पंजाब कांग्रेस के विवाद का निपटारा हो गया है। पार्टी आलाकमान के करीबी सूत्रों के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की प्रदेश इकाई के मुखिया बनाए जाने की घोषणा शाम तक कर दी जाएगी।

कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है।  मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि आलाकमान जो भी फैसला लेगा उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह मानेंगे । रावत ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने अपना पुराना बयान दोहराया है और कहा है कि जो कुछ भी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी उसका वह पालन करेंगे।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक के बाद हरीश रावत दिल्‍ली रवाना : कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग के बाद हरीश रावत दिल्ली रवाना हो गए। उनकी आज पार्टी हाई कमान से मीटिंग के बाद शाम तक नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान बनाने का ऐलान हो सकता है। दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू मंत्रियों और अन्य नेताओं के साथ मीटिंग के बाद पटियाला रवाना हो गए हैं।