भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccine) के मोर्चे पर नया रिकॉर्ड बनाया है। शनिवार तक भारत में 40 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है। अगर चीन को छोड़ दें तो किसी भी देश में अब तक इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन नहीं लगी है।
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, शनिवार तक भारत में 40 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीं, अगर चीन की बात छोड़ दें तो किसी भी देश में अब तक इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन नहीं लगी है। भारत में टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था, फिलहाल यहां 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।