बीते 24 घंटों में 125 दिन बाद मिले सबसे कम कोरोना मरीज



भारत में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। देशवासियों के लिए ये एक राहत भरी खबर है। भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,093 मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्‍या 3,11,74,322 हो गई है।

बीते दिन क्या थी कोरोना की स्थिति : देश में रविवार को कोरोना के 38,164 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हो गई थी। साथ ही 499 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गई थी।  इसके अलावा 38,660 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,08,456 हो गई थी।