दुनियाभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि कई देशों ने अब बच्चों के वैक्सीनेशन की सिफारिश की है । इस बीच राहत की खबर ये है कि यूरोप के दवा नियामक ने 12 से 17 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी देने की सिफारिश की है।
12 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए स्पाइकवैक्स वैक्सीन : यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने बताया कि 12 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए स्पाइकवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की तरह ही किया जाएगा। एजेंसी ने बताया कि वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगे। वैक्सीन के बीच चार हफ्ते का ही अंतर रखा जाएगा। एजेंसी के मुताबिक 3,732 बच्चों पर स्पाइकवैक्स का ट्रायल किया गया था। एजेंसी ने कहा कि इसके परिणाम सकारात्मक मिले हैं। जांच के दौरान पाया गया कि सभी के शरीर में अच्छी मात्रा में एंटीबॉडी बनीं। उतनी ही एंटीबॉडी 18 से 25 साल के लोगों में भी देखी गई थीं।
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे खुशीसमय.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है