देश भर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और अन्य लॉ इंस्टीटयूशन के अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज (PG) में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है।
अनन्या तांगड़ी ने आल इंडिया रैंक 28 और रोहन श्रीवास्तव ने आल इंडिया रैंक 70 हासिल किया है। अनन्या ने क्लैट में 108.5 अंक प्राप्त किए। अनन्या ने बताया कि गोल सेट करने के बाद नियमित पढाई करने से सफलता जरूर मिलती है। शहर के इंदिरानगर निवासी रोहन ने ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल की है। रोहन बताते हैं कि शुरुआत से ही उनका रुझान कॉरपोरेट लॉ की तरफ था। लीगल रीजनिंग में उनकी काफी दिलचस्पी है। उनकी प्राथमिकता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू है।
82 शहरों में हुई थी परीक्षा : CNLU ने CLAT-2021 का आयोजन देश के 82 शहरों के 147 परीक्षा केंद्रों पर 23 जुलाई को कराया था। परीक्षा के लिए 70 हजार 277 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 66 हजार 887 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये थे और 62 हजार 106 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।