(डेस्क) - उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड बोर्ड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा एक साथ दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट (UK 10th, 12th Result 2021) घोषित किया गया है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड किया गया है। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
कोविड-19 महामारी के बीच, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने इस साल परीक्षाएं रद्द कर दी थीं, जिस कारण न तो कोई मेरिट सूची जारी हुई न कोई टॉपर है। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2021 का 2 लाख से अधिक छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 1.48 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था तो वहीं 1.23 लाख ने उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था।