Uttar Pradesh Corona Update : गत एक दिन में कुल 2,51,265 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32 नये मामले आये



  • प्रदेश में अब तक कुल 6,55,02,631 सैम्पल की जांच की गयी
  • प्रतिदिन की संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत के आस-पास

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,51,265 सैम्पल की जांच की गयी है, 1,31,973 सैम्पल जनपदां से आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 6,55,02,631 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 48 लोग तथा अब तक कुल 16,84,973 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 चल रहा है। इस वक़्त प्रदेश में कोरोना के कुल 712 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 452 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत के आस-पास है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,66,599 घरों के 17,24,12,115 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया |

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है, प्रदेश में विगत 24 घंटों में 8,21,468 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि सप्ताहिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत से अधिक वाले प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले नागरिकों के लिए विगत 04 दिन की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट या कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र जरूरी है। सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।