UP Board Result 2021 Declared: 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में कक्षा-12 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम को बेवसाइट पर लोड कर दिया गया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 का परिणाम दोपहर 3.45 के करीब जारी हो गया है। इंटरमीडिएट में 97.88 तथा हाईस्कूल में 99.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

प्रदेश के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक अब upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जा रिजल्ट देख सकते हैं।  अगर आप अपने मार्क्स से खुश नहीं भी होंगे, तो भी आपके पास एग्जाम देने का चांस होगा।

विश्व में सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करने वाला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर बहुप्रतीक्षित परिणाम की घोषणा कर दिया। सीआइसीएसई तथा सीबीएसई ने अभी तक इंटर का ही परिणाम घोषित किया है, लेकिन यूपी बोर्ड एकसाथ हाईस्कूल तथा इंटर का परिणाम घोषित किया।