प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आये 36 नये मामले, विगत 24 घंटों में 6,16,417 वैक्सीन की डोज दी गयी



अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,48,152 सैम्पल की जांच की गयी है तथा अब तक कुल 6,57,50,787 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में विगत 24 घंटे में 76 लोग तथा अब तक कुल 16,85,049 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इस वक़्त कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 चल रहा है एवं  प्रदेश में कोरोना के कुल 664 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 6,16,417 वैक्सीन की डोज दी गयी है। कल तक 4,06,31,196 पहली डोज तथा  77,92,225 दूसरी डोज लगायी गई हैं। अब तक कुल 4,84,23,421 डोजें लगायी गयी हैं।  

सीएम योगी की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ (3T) नीति की बदौलत आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। यही वजह है कि, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस हजार से भी नीचे आ गए हैं। नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है।