कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने आने की आशंका,अक्टूबर में हो सकता है पीक : रिपोर्ट्स



देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर भारत में कभी भी दस्तक दे सकती है। इसी बीच विशेषज्ञों ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर कोरोना की तीसरी लहर कब दस्तक देगी।  उनका कहना है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इस महीने से दस्तक दे सकती है।

शोधकर्ता कहते है कि कोरोना को घातक होने से रोकने के लिए टीकाकरण की स्पीड को तेज करना होगा।  बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है।

जानकारों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्टूबर में अपने चरम पर जा सकती है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से रोज कोरोना के करीब 40 हजार मामले सामने आ रहे हैं।