सावधान: यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया



सोमवार को लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने 24 स्वयंभू संस्थानों को फर्जी घोषित किया है और दो अन्य को मानकों का उल्लंघन करते हुए पाया है।  इनमें से सबसे ज्यादा आठ उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय हैं।

सबसे ज्यादा UP के हैं विश्वविद्यालय : यूजीसी ने जिन यूजीसी ने जिन 24 संस्थानों को फर्जी घोषित किया है उनमें उत्तर प्रदेश के आठ, दिल्ली के सात, ओडिशा और बंगाल के दो-दो, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी का एक-एक विश्वविद्यालय है।

फर्जी या गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के खिलाफ यूजीसी द्वारा उठाए गए कदमों पर विस्तार से बताते हुए, प्रधान ने कहा, जब कोई स्वयंभू संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 के उल्लंघन में कार्य करता पाया जाता है या कार्य करता हुआ पाया जाता है तो यूजीसी राष्ट्रीय हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्रों में फर्जी विश्वविद्यालयों / संस्थानों की सूची के बारे में सार्वजनिक नोटिस जारी करता है।