लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबुओं और दलालों की मिलीभगत का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। बाबुओं और दलालों ने मिलकर एलडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में करोड़ों रुपये के 19 भूखंडों को फर्जी तरीके से बेचने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक अनुमान के मुताबिक फर्जी तरीके से बेचे गए इन 19 भूखंडों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपया है। जिससे सीधे एलडीए को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं मामले का खुलासा होने पर इन भूखंडों की जांच शुरू हो गई है।
घोटाले को दबाने के लिए कई भूखंडों की मूल रजिस्ट्री भी कर्मचारियों ने गायब करा दी। कुल 1250 भूखंड वाली योजना में से अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक भूखंड फर्जी तरीके से बेच दिए गए। मामला खुलने के बाद अब एलडीए के अफसर प्रत्येक भूखंड के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सचिव पवन कुमार के मुताबिक हर भूखंड की जांच होगी। पैसा जमा करने से लेकर रजिस्ट्री आफिस और लविप्रा में रखी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षरों का सत्यापन कराया जा रहा है। कई हस्ताक्षर गलत मिले हैं। कुछ फाइलों में पैसा भी कम जमा किया गया है।