पंजाब CM के प्रधान सलाहकार पद से प्रशांत किशोर ने दिया इस्तीफा



नई दिल्ली - चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी साल 2 मार्च को उनकी इस पद पर नियुक्ति हुई थी।  उन्हें पंजाब में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था।  उन्होंने इस बावत कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है।

प्रशांत किशोर ने अमरिंदर को लिखे खत में कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं।  इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार प्रधान सलाहकार पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। इसलिए मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए । प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया।

माना जा रहा है कि किशोर कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर सकते हैं। इन चुनावों में पीके की अब बड़ी भूमिका होगी। पीके इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आए थे, उस समय सपा और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था, लेकिन यह गठबंधन चुनाव नहीं जीत पाई थी ।