कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ा ऐलान- आयुष्मान भारत योजना के तहत इन बच्चों को पांच लाख तक फ्री स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा



नई दिल्ली - देश फैली कोरोना महामारी के कारण कई बच्चों के सर से पिता का साया उठ चुका है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कोरोना के कारण 18 साल तक संक्रमण के चलते अनाथ हुए बच्चों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया गया। इस बीमा का प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से भरा जाएगा। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना से प्रभावित बच्चों की देखभास के लिए उठाए गए कदमों के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय खेल एंव युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी।

केंद्रीय मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ''जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावकों को कोरोना संक्रमण के कारण खो दिया है उन्हें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मोदी सरकार की ओर से दिया जाएगा '' इस बीमा के प्रिमियम का भुगतान पीएम केयर फंड से किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने इस बीमा के बारे में विशेष जानकारी के लिए लिंक भी दिया है।

कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। #MonsoonSession http://transformingindia.mygov.in

----Office of Mr Anurag Thakur(@Anurag_Office), August 04 2021