29 अगस्त को राष्ट्रपति करेंगे रामलला के दर्शन, प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या आएंगे राष्ट्रपति



नई दिल्ली (डेस्क) - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अयोध्या यात्रा का शेड्यूल तय हो गया है। राष्ट्रपति 29 अगस्त को चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे। वे यहां रामलला के दर्शन के साथ रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। ट्रेन लखनऊ से अयोध्या की 135 किलोमीटर दूरी को लगभग 2:20 घंटे में तय करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन की ओर से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को प्रेसिडेंशियल ट्रेन को चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह पहला मौका है जब आजादी के बाद पहली बार देश के राष्ट्रपति रामलला के दरबार आ रहे हैं। राष्ट्रपति की अयोध्या यात्रा तय होने के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

लखनऊ में यह उनकी दूसरी यात्राः राष्ट्रपति इससे पहले 25 जून को दिल्ली सफदरजंग से कानपुर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आए थे। अपने पैतृक गांव के भ्रमण के बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से ही लखनऊ आए थे।