किन्‍नौर में पहाड़ दरकने से यात्रियों से भरी बस और कुछ अन्य वाहन नीचे दबे, 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका



नई दिल्ली / शिमला - हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को पहाड़ से चट्टानों के गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से नीचे से जा रही बस और कारें दब गई हैं।

बताया जा रहा है बस हरिद्वार जा रही थी व इसमें 35 के करीब यात्री सवार थे। जिला प्रशासन समेत अन्‍य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। एनडीआरएफ समेत सीआरपीएफ व आइटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं व राहत कार्य शुरू कर दिया है।

रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का चालक ही बचा है। बाकी सब मलब में दबे हुए हैं। चालक के मुताबिक बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है बस समेत एक ट्रक व पांच से छह छोटी गाडि़यां भी मलबे की चपेट में आई हैं।