लखनऊ - बालू अड्डा में डायरिया नहीं कालरा फैला है। केजीएमयू की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि विब्रियो कॉलरी बैक्टीरिया ने ही बालू अड्डा में मासूम समेत दो लोगों की जान ली थी। इसके साथ ही अब इलाके में बीमार करीब 150 लोगों के इलाज की दिशा भी बदल गई है। शनिवार को भी इस मामले पर शासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक जारी है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में करीब 15 वर्षों बाद एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य निदेशालय व सरकार भी हरकत में आ गए हैं।