सितंबर तक आ सकती है बच्चों की कोरोना वैक्सीन



नई दिल्ली - भारत में सितंबर तक बच्चों के लिए स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन आ सकती है। वर्तमान समय में 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि बच्चों के टीके (Corona Vaccine for Children) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

साइंस एंड टेक्नॉलोजी डिपार्टमेंट के एक ओटीटी प्लेटफॉर्म इंडिया साइंस को दिए इंटरव्यू में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (आइसीएमआर-एनआइवी) की निदेशक डा प्रिया अब्राहम ने बताया कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन इस साल सितंबर या अक्टूबर में उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकती है।

बता दें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेज गति से जारी है और अब तक 50 करोड़ से अधिक डोजेज लगाई जा चुकी हैं।