लखनऊ - उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा आज आयोग मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की गयी। सुनवाई के दौरान 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर प्रगति आख्या उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। आयोग मुख्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये 15 पीड़ित आवेदिकाओं/आवेदकों द्वारा दिये गये नवीन प्रार्थना पत्रों व साथ ही विभिन्न माध्यमों से आयोग कार्यालय में प्राप्त नवीन प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
इन जिलों में भी हुई महिला जनसुनवाई : इसके अतिरिक्त अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम के निर्देशानुसार प्रदेश के 21 जनपदों में क्रमशः बिजनौर, वाराणसी, सोनभद्र, बस्ती, शाहजहॉपुर, देवरिया, मेरठ, बागपत, जालौन, महोबा, कानपुर देहात, चन्दौली, फतेहपुर, कन्नौज, उन्नाव, जौनपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, मऊ व हरदोई में आयोग की उपाध्यक्ष (द्वय) श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती अंजु चौधरी एवं सदस्यों के द्वारा ‘‘उ.प्र. सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों के साथ पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराया गया।