इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया सुझाव, गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु



लखनऊ (वेब टीम) - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी कर दी है। हाईकोर्ट ने वैदिक, पौराणिक, सांस्कृतिक महत्व व सामाजिक उपयोगिता को देखते हुए गाय को  राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा कि भारत में गाय को माता मानते हैं।

उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, न्यायालय ने कहा है कि केंद्र सरकार संसद में बिल लाकर गायों को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे।  रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा था। राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को निर्देश दिया था  कि वह केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये।