नई दिल्ली (डेस्क) - ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो ने 17 सितंबर से किराना सामानों की अपनी डिलिवरी सेवा को बंद करने का फैसला किया है। अब जोमैटो के ऐप पर आपको ग्रॉसरी सर्विस (Grocery Delivery Service) नहीं मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि ग्रोफर्स (Grofers) में उसके निवेश से उसके इन-हाउस ग्रॉसरी प्रयास की तुलना में बेहतर परिणाम मिलेंगे। बता दें कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म ग्रोफर्स में 10 करोड़ डॉलर (745 करोड़ रुपए) के निवेश के साथ कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार जोमैटोके प्लेटफार्म पर किसी अन्य प्रकार की किराना डिलीवरी चलाने की कोई योजना नहीं है।