सोनी और जी चैनल अब होंगे मर्ज, बनेगा भारत का सबसे बड़ा टेलीविज़न नेटवर्क



वेब डेस्क - मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनी (Sony) और जी टीवी (ZEE TV) आपस में मर्ज हो रहे हैं। इससे भारतीय टीवी मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अभी तक 60 चैनल्स के साथ स्टार नेटवर्क (Star Network) भारत का सबसे बड़ा टीवी नेटवर्क है,  लेकिन अब सोनी और जी के साथ मिलने से 75 चैनल्स के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क बन रहा है।

टीवी जगत में असली रेस टीआरपी की है, जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के भारत में 49 चैनल हैं। वहीं, सोनी के 26 चैनल भारत में हैं, दुनिया में 31 चैनल हैं। दोनों को मिलाकर इनके चैनल्स की संख्या 75 हो जायेगी। अभी  नए नेटवर्क का क्या नाम रहेगा, क्या लोगो रहेगा, कितने चैनल रहेंगे, यह सब आने वाले दिनों के अंदर पता चलेगा।

The merger of Zee Entertainment Enterprises Limited (#ZEEL) and Sony Pictures Networks India (#SPNI) has been announced and Zee Entertainment will remain listed on the Indian stock exchange. #stockmarkets

Zee Business(@zeebusiness), Sep 23 2021