- आयुष्मान भारत योजना के सबसे अधिक लाभार्थियों को सेवा पहुँचाने पर डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र
लखनऊ - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन साल पूरे होने पर वृहस्पतिवार को ‘आयुष्मान भारत दिवस’ का आयोजन किया गया | इसी क्रम में स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय और निजी क्षेत्र के चरक अस्पताल को विशेष उपलब्धि हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया|
जिलाधिकारी ने कहा- राममनोहर लोहिया अस्पताल ने 6023 और चरक अस्पताल ने 5919 मरीजों का इस योजना के तहत अब तक इलाज कर सराहनीय कार्य किया है | अन्य अस्पतालों को भी अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करने का प्रयास करना चाहिए |
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, एडीएम पूर्वी के.पी.सिंह, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी अनूप श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे |