आयुष्मान भारत दिवस पर महापौर ने प्रदान किये आयुष्मान कार्ड



  • आयुष्मान कार्ड बनवाने में सभी पार्षद भी करेंगे सहयोग

लखनऊ - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन साल पूरे  होने पर  वृहस्पतिवार को  ‘आयुष्मान भारत दिवस’ का आयोजन किया गया  | जिलाधिकारी कार्यालय में महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस मौके पर महापौर ने आठ  लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का ‘प्रोटोटाइप कटआउट’ प्रदान किया  |

इस अवसर पर महापौर ने कहा- आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान  कार्ड बनाये जाएँ और  इस योजना  में शामिल होने के लिए  अधिक से अधिक लोगों को  प्रेरित किया जाए |  योजना को सफल बनाने में हर व्यक्ति का योगदान बहुत जरूरी है । सभी के सहयोग से ही योजनाएं सफल हो सकती हैं । उन्होंने कहा-जिले के सभी 110 वार्डों के  पार्षद आयुष्मान  योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान  कार्ड बनाने में अपना सौ फीसद  योगदान देंगे ।  

महापौर ने कहा – सभी  गतिविधियों के साथ साथ हमें कोरोना से बचना भी है | इसलिए इससे बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें और अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें | इस मौके पर आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे |