कल होगी कोविड-19 से बचाव के लिए बनाये गए कोविड अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांटों आदि में मॉकड्रिल



लखनऊ - अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,20,065 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले आये हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7,71,45,197 सैम्पल की जांच की गयी है तथा 1,18,054 सैम्पल जनपदों से आरटीपीसीआर की जांच के हेतु भेजे गए हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 तथा अब तक कुल 16,86,644 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर जारी है। कल एक दिन में 7,56,803 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक 7,99,70,763 लोगों को पहली डोज तथा 1,76,34,231 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी हैं।  अब तक प्रदेश में कुल 9,76,04,994 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज का आंकड़ा 08 करोड़ के पार हो गया है।  

श्री प्रसाद ने बताया कि कल पूरे प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए बनाये गए कोविड अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांटों आदि का मॉकड्रिल किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में भेजा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला तथा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की तैयारियां को भी देखा जाएगा।  

श्री प्रसाद ने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने कोविड टीका नहीं लगवाया है वो अपना टीका अवश्य लगवा लें। जिन लोगों का दूसरी डोज लेने का समय हो गया है, वे अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।