पंजाब सरकार ने बिजली बिल माफी पर लिया बड़ा फैसला



नई दिल्ली (डेस्क) - मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पहली बार अपनी कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए 53 लाख परिवारों का बिजली बिल माफ कर दिया दिया। पंजाब सरकार के इस फैसले से सरकार के खजाने पर करीब 1200 करोड़ रुपए का भार आएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार 2KW तक का बिजली बिल माफ होगा और जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उनके कनेक्शन फिर से लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही बकाया बिल सरकार भरेगी, इससे सरकारी खजाने पर करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सूत्रों की माने तो  राज्य में 75 प्रतिशत उपभोक्ता दो किलो वॉट तक के हैं।