नई दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को जानकारी दी कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकार्ड को पार कर लिया है। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ 'जय अनुसंधान' का नारा बुलंद किया और इसे पूरा करने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया।
बता दें कि भारत में 18 साल ज्यादा की करीब 94 करोड़ आबादी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस आबादी को कम से कम एक खुराक इसी साल के अंत तक देने का लक्ष्य रखा गया है जिसके काफी नजदीक पहुंच भी चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट कर कहा - 'India crosses the landmark of 90 crore #COVID19 vaccinations. श्री शास्त्री जी ने 'जय जवान - जय किसान' का नारा दिया था। श्रद्धेय अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा और PM@NarendraModi जी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया। आज अनुसंधान का परिणाम यह कोरोना वैक्सीन है। #Jai Anusandhan'