- शाम 6 बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे रामलीला का उद्घाटन
- शाम सात बजे से रात 10 बजे तक होगा रामलीला का सीधा प्रसारण
लखनऊ / अयोध्या - आज पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या में करेंगे रामलीला का शुभारम्भ। आम दर्शकों को रामलीला स्थल पर आने की अनुमति नहीं होगी, 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम सात बजे से रात 10 बजे तक दूरदर्शन सहित सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शक उठा सकेंगे रामलीला का आनंद उठा सकते हैं।
इस बार अयोध्या की रामलीला में फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां करेंगी अभिनय :
- फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सीता और सुपरस्टार राहुल बुच्चर निभायेगें श्री राम की भूमिका
- सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन निभाएंगे परशुराम की भूमिका निभाएंगे
- सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान और शहबाज खान रावण के किरदार में आएंगे नजर
- लोकगायिका मालिनी अवस्थी माता सबरी और अमिता नांगिया कैकयी की भूमिका में आएगी नजर
- असरानी नारद मुनि और रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में होंगे
- शक्ति कपूर अहिरावण और कैप्टन राज माथुर बनेगें भरत
- राकेश बेदी बालि और अवतार गिल विभीषण के किरदार में आयेगें नजर