ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट इन उत्तर प्रदेश पर कॉन्फ्रेंस आयोजित



  • इंस्टिट्यूट ऑफ़  टाउन प्लानर्स इंडिया के तत्वाधान में आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस

लखनऊ - इंस्टिट्यूट ऑफ़  टाउन प्लानर्स इंडिया के उत्तर प्रदेश चैप्टर द्वारा 'ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ अर्बन  प्लानिंग एंड डेवलपमेंट इन उत्तर प्रदेश'  विषय पर उत्तरी क्षेत्र कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।  कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन दुर्गा शंकर मिश्र(आईएएस) सचिव आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों की संख्या 654 से बढ़कर 734 हो गई है एवं उत्तर प्रदेश में विभिन्न मिशनों  के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है, विशेषकर स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा एवं गत साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश द्वारा तिरुपति से तथा उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है।

श्री मिश्र द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि इस ऑफ लिविंग के लिए शहरी नियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। नगरों के सुनियोजित विकास से विभिन्न योजनाओं तथा परियोजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में सहयोग मिलता है एवं समय के साथ साथ नगरीय जनसंख्या में कई गुना वृद्धि संभावित है जिसके लिए नगरीय नियोजन का बहुत अधिक महत्व और आवश्यकता है।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ टाउन प्लान इंडिया के अध्यक्ष डॉ डी एस मेश्राम द्वारा दिल्ली मास्टर प्लान 1962 की संरचना के अपने अनुभव का वर्णन करते हुए बताया कि मास्टर प्लान के बेस मैप में प्रयोग की जाने वाली पुरानी तकनीकों जैसे चेन सर्वे / टोपो शीट्स  के स्थान पर पूर्णतः नई तकनीकों रिमोट सेंसिंग, जी आई एस, जी पी एस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि का प्रयोग किया जा रहा है।  इनका प्रयोग करके बेसमैप अब काफी कम समय में तैयार किया जाना संभव है।  उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान के प्रस्तावों के क्रियान्वयन से नगरों एवं शहरों के स्वरूप को नियोजित एवं नियमित रूप से परिवर्तित किया जा सकता है।

आईटीपीआई के सेक्रेटरी जनरल प्रदीप कुमार ने कॉन्फ्रेंस थीम का परिचय दिया जबकि पूर्व अध्यक्ष एनके पटेल तथा  के एस  अकोरे द्वारा अपने राज्यों के अनुभव से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। आईटीपीआई उत्तर प्रदेश रीजनल चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर आरके उदयन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया जिसके पश्चात तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया |