2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली मंजूरी



नई दिल्ली (वेब डेस्क) - प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर खबर आ रही है कि 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवाक्सिन को मंजूरी मिल गयी है। सूत्रों के अनुसार ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए भी टीकाकरण को मंजूरी दे दी है। जानकारी के तहत भारत सरकार ने दो से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद कोवाक्सिन देश की ऐसी पहली वैक्सीन बन गई है, जिसे बच्चों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली हो।  देश में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है,  कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्‍सीन को एक कारगर हथियार माना जा रहा है।

पीटीआई (PTI) ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है -
Covid vaccine: Govt expert panel recommends emergency use authorisation for Bharat Biotech's Covaxin in the 2 to 18 age group: Sources

--Press Trust of India(@PTI_News), October 12 2021

बता दें बच्चों पर टीकाकरण की मंजूरी से पहले कोवाक्सिन को लंबे ट्रायल से गुजरना पड़ा था। भारत बायोटेक ने 18 से कम आयु के बच्चों पर तीन चरणों में ट्रायल पूरा किया था। तीनों ट्रायल के के बाद सरकार ने भारत बायोटेक की कोवाक्सिन को मंजूरी दी गई है।