पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में कराया गया भर्ती



नई दिल्ली(डेस्क) -  पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई, उन्हें दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ले जाया  गया है।

सूत्रों के अनुसार एम्स कार्डियो टावर में डॉ. नितीश नायक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को पिछले दो दिन से हल्का बुखार था एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

बता दें 2004 से 2014 तक पीएम रहे मनमोहन सिंह इसी साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें 19 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी।