नई दिल्ली(डेस्क) - फोर्ब्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 की वार्षिक सूची जारी कर दी है, इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत में टॉप पर रखा गया है। हालांकि दुनिया के टॉप 50 बेस्ट एम्प्लॉयर की सूची में कोई भी भारतीय कंपनी जगह नहीं बना पाई है।
वैश्विक स्तर पर रिलायंस 52वें स्थान पर जगह दी गयी है। फोर्ब्स की सूची में 750 बहुराष्ट्रीय और बड़ी कंपनियां शामिल हैं। अगर हम यदि भारत की बात करें तो रिलायंस के बाद आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank ) को 65वां स्थान मिला है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank ) को 77वां स्थान और एचसीएल टेक्नॉलोजी(HCL Technology ) को 90वां स्थान मिला है।
लिस्ट के अनुसार दुनिया की टॉप 5 बेस्ट एम्प्लॉयर्स में पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स(Samsung Electronics) है। इसके बाद क्रमश: चार अमेरिकी कंपनियों आईबीएम(IBM), माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft), एमेजॉन(Amazon) और ऐपल(Apple) का नंबर आता है।
यह रैंकिंग एक व्यापक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी अपने नियोक्ता को कई बिंदुओं पर अंक देते हैं।