लखनऊ (डेस्क) - आज पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइंस में शोक परेड की सलामी ली एवं प्रदेश को अपनी सेवा देते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित भी किया। कर्तव्य की वेदी पर प्राणों की आहूति देने वाले चार बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज लखनऊ पुलिस लाइंस में शस्त्र झुके हुए थे। वहां शहीदों की अमर गाथाएं गूंज रही थीं।
इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित हुए लेकिन फिर भी वे लगातार सेवा कार्य में लगे रहे | मुख्यमंत्री ने कई बड़े ऐलान भी किये, जिसमे पुलिसकर्मियों का आहार भत्ता 25 फीसदी बढ़ाने एवं सिपाहियों को हर महीने मोबाइल खर्च के लिए दो हजार रुपये दिए जाना प्रमुख रहे |
इस अवसर पर डीजीपी मुकुल गोयल तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद थे।