लखनऊ / लखीमपुर - पिछले दिनों में उत्तराखंड और नेपाल में अत्यधिक वर्षा होने से नदियों और नालों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के नेपाल से लगे हुए जिलों में बाढ़ की स्तिथि उत्पन्न हो गई है, जिसमें राहत व बचाव कार्यों हेतु एनडीआरएफ की टीमें प्रशासन के साथ लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं ।
बुधवार देर रात प्रशासन को एक संकटग्रस्त सूचना प्राप्त हुई कि घाघरा नदी के उफान के कारण लखीमपुर के तहसील धौरहरा में देवमानिया गांव के आठ लोग घाघरा नदी के उस पार अपने खेतो में काम करने गए थे, अचानक घाघरा नदी के जलस्तर बढ़ जाने से वह लोग चारो और बाढ़ के पानी से घिर गए हैं, जिससे स्थिति गंभीर बनती जा रही थी और लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा था। घटना की सूचना प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ(NDRF) को दी गई, सूचना मिलते ही कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर धौरहरा में बाढ़ आपदा बचाव हेतु तैनात एनडीआरएफ टीम को नीरज कुमार, उप सेनानायक के नेतृत्व में रवाना किया गया। टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंची, और कम दृश्यता के साथ रात में बचाव अभियान चलाने के चुनौतीपूर्ण स्थिति होते हुए भी टीमतमाम बाधाओ को पार कर मदद का इंतजार कर रहे लोगो के पास पहुँचने में सफल रही एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए बाढ़ में फंसे सभी 08 पुरुष एवं 02 पशुधन को बचाकर मोटर बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया।