- सीफार के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया गया जागरूक
लखनऊ - जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के. पी. त्रिपाठी ने मलेरिया निरीक्षक प्रशान्त वर्मा एवं नवनीत राय के साथ त्रिवेणीनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस मौके पर स्वयंसेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । नाटक ‘जागो रे जागो’ के माध्यम से उन्होंने स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि वह सतर्कता बरत कर डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं । इसके साथ ही अन्य प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई ।
इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा अयोध्यादास, आलमनगर, शारदानगर, रफी अहमद किदवई, इन्दिरानगर, त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने देने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढककर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोंछकर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
जनपद के अलीगंज, आलमबाग, टूडियागंज, मलिहाबाद, इन्दिरानगर, चिनहट, एन. के. रोड, मोहनलालगंज आदि क्षेत्र में कुल 29 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। आज कुल 2790 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 32 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।