बाराबंकी के हरख बाजार से महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रवाना की प्रतिज्ञा यात्रा



  • वचन हम निभाएंगे के वादे के साथ बाराबंकी के साथ वाराणसी व सहारनपुर से भी हुई प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत

लखनऊ/बाराबंकी - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के हरख बाजार से आज कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सात प्रतिज्ञाओं की घोषणा करते हुए ‘‘वचन हम निभाएंगे’’ का वादा दोहराते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला ।

महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा घोषित कीं गयीं कांग्रेस की सात प्रतिज्ञायें :
टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी एवं महिलाओं की राजनीति में भागीदारी जरूरी- प्रियंका गांधी वाड्रा
छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक स्कूटी-प्रियंका गांधी वाड्रा
किसानों का पूरा कर्जा होगा माफ- प्रियंका गांधी वाड्रा
गेहूं, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये व 400 रुपये क्विंटल पायेंगें गन्ना किसान - प्रियंका गांधी वाड्रा
बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ-प्रियंका गांधी वाड्रा
दूर करेंगे कोरोनाकाल की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हज़ार.- प्रियंका गांधी वाड्रा
20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार एवं संविदा कर्मियों का नियमतिकरण कर देंगे स्थायी रोजगार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान वारसी ने बताया कि बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से शुरू हुई प्रतिज्ञा यात्राओं में बाराबंकी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, छत्तीसगढ़ प्रभारी पूर्व सांसद  पी एल पुनिया, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र मोना, विधायक सुहेल अंसारी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री  प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद राकेश सचान, तनुज पुनिया, मो. मोहसीन, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुहेल अंसारी, राजलक्ष्मी वर्मा, गौरी यादव शामिल रहे।

वाराणसी में बाजीराव खाड़े ने झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, विधान परिषद सदस्य  दीपक सिंह, पूर्व विधायक अजय राय, प्रमोद पाण्डेय, इमरान खान, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे।

वहीं सहारनपुर में आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने प्रतिज्ञा यात्रा को रवाना किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक मसूद अख्तर, विधायक नरेश सैनी, प्रवीन चैधरी, नितिन शर्मा, वरूण शर्मा, गौरव वर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।