लखनऊ / कानपुर - यूपी के कानपुर में जीका वायरस का एक मरीज सामने आया है। मरीज एक 57 वर्षीय एयरफोर्स कर्मचारी है, जिसमें डेंगू बुखार के लक्षण पाए जाने पर उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पूर्व सैंपल नेशनल इंस्टरट्यूट आफ वायरोलाजी, पुणे को सैंपल भेजा गया। जहां से जीका पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को मिली है। जीका वायरस के पहले मरीज की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प है।
वहीं मरीज, उसके साथ रहे 22 लोगों व इलाज कर रहे स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। इन सभी का सैंपल भी जांच को केजीएमयू (KGMU) लखनऊ भेजा गया है।