- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की घोषणा, खीरी में रेस्क्यू में लगी एनडीआरएफ टीम को मिलेगा फ़ॉर लाइफ सेविंग अवार्ड
लखनऊ/ लखीमपुर खीरी (डेस्क) - सोमवार को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार व खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की मौजूदगी में एनडीआरएफ जवानों को खीरी में बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्यो में निभाई गई शानदार भूमिका के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशासन व एनडीआरएफ़ ने मिलकर बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यों की डॉक्यूमेंट्री दिखाकर अपना प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को संकट की इस घड़ी से निकालने के लिए हम हमेशा इन बहादुर सिपाहियों के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह इस बल की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि इस आपदा के दौरान होने वाले जान माल के नुकसान को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में इस बल ने अपने उद्देश्यों, इच्छाशक्ति व संकल्प को साथ रखते हुए काम किया। उन्होंने उनके कार्य को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से फ़ॉर लाइफ सेविंग अवार्ड देने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की भी तारीफ करते हुए कहा कि डीएम ने समय पर निर्णय लेते हुए हम लोगों को सूचना दी एवं आवश्यक प्रबंध किए। डीएम व उनकी पूरी टीम ने जिस प्रकार से काम करके खीरी से बड़ी त्रासदी को टाला है, वह काबिले तारीफ है।
वहीं विधायक (सदर) योगेश वर्मा ने कहा कि जिले में एनडीआरएफ के जवानों ने अपने शौर्य व पराक्रम से प्रभावित लोगो की जान बचाई, जिसकी जिलेभर में प्रशंसा हो रही है ।
डीएम ने बताया कि बाढ़ की चेतावनी मिलने के बाद लोगों को बचाने के लिए सेना व एनडीआरएफ के जवानों को ज़िले में बुलाया गया था,एवं विपरीत हालातों में भी जवानों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इन जवानों ने मोटरबोट के जरिये बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि इस दल ने अपनी जान की बाजी लगाकर करीब 530 लोगों को रेस्क्यू किया है ।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज ने बताया कि कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश व उनके नेतृत्व में दल की तीन यूनिट ने खीरी में जिला प्रशासन के सहयोग से युद्ध स्तर पर बाढ़ बचाव व राहत कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि एक स्थान पर एयरफोर्स के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर भी लोगों की जान बचाई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने आपदा सेवा सदैव सर्वत्र मंत्र पर काम किया है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, सभाजीत सहित 03 टीमो के 63 रेस्क्यूवर का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम डॉ अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार, एसीएमओ डॉ वीसी पंत, डॉ आदिम, सीवीओ डॉ अजित सिंह उपस्थित रहे।