कानपुर - यूपी के कानपुर जिले में कोरोना वायरस के बाद डेंगू और अब जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। शनिवार को तीन मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। जीका संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार पहुंच गई है। तीनों ही मरीज एयर फोर्स कर्मी बताये जा रहे हैं।
शनिवार को तीनों संक्रमितों की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम, सीएमओ एवं अधिकारियों की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थी। डीएम ने बैठक कर एयरफोर्स स्टेशन के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में एडीज मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एयरफोर्स हॉस्पिटल और हैलट में संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार हैलट अस्पताल को जीका जांच सेंटर बनाए जाने की भी कवायद शुरू कर दी गई है।