लखनऊ (एजेंसी) - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 92 तहसीलदारों का तबादला कर दिया। स्थानान्तरित तहसीलदारों को तत्काल नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। दिवाली के चार दिन पहले हुए इन तबादलों ने विभाग में खलबली पैदा कर दी है।
राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार तहसीलदार गणेश तिवारी को सहारनपुर से बिजनौर, प्रकाश सिंह को गाजियाबाद से सहारनपुर, राम नयन सिंह बदायूं से बरेली, संतोष कुमार सिंह को पीलीभीत से लखनऊ, विवेक कुमार शुक्ला को प्रयागराज से लखनऊ विकास प्राधिकरण और संदीप कुमार त्रिपाठी लखनऊ से गोरखपुर भेजा गया है।
स्थानान्तरित तहसीलदारों को राजस्व परिषद स्तर से स्वतः कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे अपने नवीन तैनाती जनपद में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। तहसीलदारों की तबादला सूची प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है।
पिछले दिनों कई जनपदों के जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुखों का भी तबादला हुआ। शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तबादला का यह क्रम अभी कुछ दिन तक जारी रह सकता है।