लखनऊ - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष देशभर से कुल 16 लाख विद्यार्थियों ने मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए नीट यूजी दी थी। एनटीए ने वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम सार्वजनिक नहीं किया है।
एनटीए ने स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के परिणाम को ईमेल के माध्यम से वितरित किया है। साथ ही कहा है कि परीक्षा का कटआफ बाद में जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 15 उम्मीदवारों का परिणाम गलत कार्यों में सम्मिलित होने के कारण कैंसिल कर दिया गया है।