रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 'भारत गौरव' ट्रेनों का एलान



नई दिल्ली (डेस्क) - रेलवे ने मंगलवार को 180 'भारत गौरव' ट्रेनों के संचालन का बड़ा एलान किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन ट्रेनों को निजी क्षेत्र व आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जाएगा और इनसे देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। बताया जा रहा है कि टूर ऑपरेटर द्वारा इन ट्रेनों का किराया तय किया जाएगा।

 रेलवे ने इसके लिए आज से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। यह ट्रेनें भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी।  यात्री, माल ढुलाई के बाद रेलवे पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा सेगमेंट शुरू करने जा रहा है।