लखनऊ चिड़ियाघर का 100 वां स्थापना दिवस आज, समारोह में मुख्यमंत्री होंगे शामिल



लखनऊ -  राजधानी में स्थित चिड़ियाघर का आज उसका 100वां स्थापना दिवस है।  इसको लेकर जिले में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।  बता दें कि इस 100वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने वाले हैं।

शताब्दी स्तंभ तैयार, आज होगा अनावरण : चिडिय़ाघर के मुख्य मार्ग पर शताब्दी स्तंभ दिखेगा, जिसमे सौ वर्ष लिखा होगा। स्तंभ पर बबर शेर से लेकर पक्षियों व अन्य वन्यजीवों की आकृति बनाई गई है। स्तंभ चौदह फीट ऊंचा है, जबकि नौ फीट चौड़ाई और ढ़ाई फीट मोटाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 नवंबर को शाम चार बजे शताब्दी स्तंभ का अनावरण करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वहीं इसके उपलक्ष्य में इजराइयल से 6 जेब्रा लखनऊ चिड़ियाघर में मंगाए गए हैं।जिसमें 3 जेब्रा को इजराइल एयरपोर्ट से हवाई जहाज के माध्यम से लखनऊ लाया जा चुका है।  बताया जा रहा है कि इन तीनों जेब्रा को लखनऊ चिड़ियाघर में एक बाड़े में क्वारंटीन कर दिया गया है।  इन 6 जेब्रा में से दो जेब्रा गोरखपुर और दो कानपुर भेजे जाएंगे. वहीं क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद वहां से दो जेब्रा को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जाएगा और दो कानपुर चिड़ियाघर भेजे जाएंगे।