नई दिल्ली (डेस्क) - सीएम धामी की अगुवाई वाली सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को वापस ले लिया है। इस संबंध में गठित उच्च स्तरीय समिति और मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया।
मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने बीते सोमवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने फैसला लेने में देर नहीं लगाई। मंगलवार को उन्होंने बोर्ड को भंग करने की घोषणा कर दी। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2019 में श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाने का फैसला लिया था। तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बावजूद सरकार ने सदन से विधेयक पारित कर अधिनियम बनाया था।
उत्तराखंड में की जा रही जीत की तैयारी : BJP उत्तराखंड में सत्ता बरकरार रखने की भी जी तोड़ कोशिश हो रही है। इसी कड़ी में देखा जाये तो पीएम मोदी 4 दिसंबर को एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि तीन महीने में यह प्रधानमंत्री की तीसरी उत्तराखंड यात्रा होगी।