नई दिल्ली (एजेंसी) - तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं।
दुर्घटना के बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। नजदीकी सेना के अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। इनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायू सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में हादसे के बारे में संसद में बयान देंगे। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला था।