नई दिल्ली (डेस्क) - भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को शेड्यूल पेमेंट्स बैंक का दर्जा दिया है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक एक्ट, 1934 के तहत किया गया है। इस खबर से कंपनी के शेयरों शानदार तेजी आई है।
इसका पहला फायदा तो कंपनी के शेयरों में उछाल के रूप में दिख ही रहा है। अब शेड्यूल्ड बैंक का दर्जा मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक सरकारी और अन्य बड़े कॉरपोरेशन के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल में हिस्सा ले सकेगा। इसके अलावा वह प्राइमरी ऑक्शन में शामिल हो सकेगा। बता दें RBI ने सितंबर में ही यह फैसला ले लिया था और फिर अक्टूबर में इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। हालांकि, इसकी घोषणा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से आज की गई है।