- महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 21 मलिन बस्तियों में चलेगा कार्यक्रम
लखनऊ - जिले में बुधवार को “उड़ान कार्यक्रम” के तहत अंबेडकरनगर वार्ड के गढ़ी कनौरा क्षेत्र के विजय नगर बस्ती में पहला शिविर आयोजित किया गया |
शिविर का उद्घाटन करते हुए पार्षद रईस अहमद ने कहा - जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए 21 मलिन बस्तियों में शासन द्वारा “उड़ान” कार्यक्रम शुरू किया गया है | यह कार्यक्रम जन स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ़ के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ना और गर्भवती व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना है | यह शासन की एक अच्छी पहल है | एक ही छत के नीचे विभिन्न विभाग एक साथ बैठकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान करने का प्रयास करेंगे |
इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना और बार बार हाथ धोते रहना है | पार्षद ने कहा- हमारे वार्ड में 90 फीसद लोग कोविड टीकाकरण करवा चुके हैं | हमारा प्रयास है कि हम शीघ्र ही सबसे पहले 100 फीसद लोगों का कोविड का टीकाकरण करवा लें | इसके साथ ही उन्होंने पीएचसी चिकित्सक डा. स्वाति गौतम, यूनिसेफ और विज्ञान फाउंडेशन को धन्यवाद दिया |
यूनिसेफ़ की नंदिनी ने बताया - इस मौके पर 6 वर्ष से कम आयु के 36 बच्चों की लंबाई नापी गई और वजन लिया गया | एक गर्भवती की गोदभराई और 6 माह की आयु पूरी कर चुके एक बच्चे का अन्नप्राशन किया गया | डॉ. उत्तम ने एक अतिकुपोषित(सैम) बच्चे और 6 मध्यम कुपोषित (मैम) बच्चों की पहचान कर उनकी माताओं को बच्चे की देखभाल के बारे में परमर्श दिया |
इसके साथ ही 13 महिलाओं को राशन उपलब्ध कराया गया, 25 स्वयं सहायता समूह बनाए गये और 5 स्वनिधि फॉर्म भी भरवाए गए | शिविर में भाग लेने वाली पूनम ने बताया – यह शिविर बहुत ही लाभदायक है | यहाँ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और गर्भवती के स्वास्थ्य के बारे में भी बताया गया | यहाँ पर डाक्टर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे | जहां हम अपनी बात रख सकते थे | ऐसे और शिविरों का आयोजन भविष्य में होना चाहिए |
नंदिनी ने बताया- इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डा. स्वाति गौतम, पोषण पुनर्वास केंद्र के चिकित्सक डा. उत्तम कुमार, आईसीडीएस की टीम, नगर निगम और डूडा के प्रतिनिधि तथा यूनिसेफ़ से अनीता, संदीप, विकास और गौरव उपस्थित रहे | इसके साथ ही विज्ञान फाउंडेशन की वीरांगना दल की सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया |