लखनऊ (एजेंसी) - भारत की एंटीट्रस्ट बॉडी ने शुक्रवार को Amazon की फ्यूचर ग्रुप के साथ 2019 की डील को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के बीच 2019 में 24,713 करोड़ रु. की डील फाइनल हुई थी। जानकारी छिपाने के लिए अमेजन पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
अपने आदेश में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने कहा कि "ये आवश्यक है इस डील की जांच हो जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक 2019 में हुई डील स्थगित रहेगी। फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स बिजनेस को रिलायंस रिटेल ने 24,713 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की थी। इसी के बाद से ये विवाद शुरू हुआ। फ्यूचर-रिलायंस रिटेल डील पर आपत्ति जताते हुए अमेजन ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर का रुख किया था।
16 नवंबर को, दिल्ली हाईकोर्ट ने सीसीआई को निर्देश दिया था कि वह दो हफ्ते के भीतर अमेजन-फ्यूचर डील पर अपना फैसला दे। इससे पहले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक जनहित याचिका भी दायर की थी।